लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ होकर चलने वाली 22539 मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार रात 08:50 बजे से, 22540 आनंद विहार-मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15058 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 सितंबर से और 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 15 सितंबर से स्लीपर कोच के बदले थर्ड एसी एवं एसी फर्स्ट सह सेकेंड के एक-एक कोच लगाने जा रहा है। इससे यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा और मांग को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 22539 मऊ-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मंगलवार रात 08:50 बजे से मऊ स्टेशन से, 22540 आनंद विहार-मऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस,15058 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 सितंबर से आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन से और 15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 15 सितंबर से गोरखपुर स्टेशन से स्लीपर कोच के बदले थर्ड एसी एवं एसी फर्स्ट सह सेकेंड के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 03 अक्टूबर से गोरखपुर स्टेशन से, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 04 अक्टूबर से पनवेल स्टेशन से, 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 05 अक्टूबर से गोरखपुर स्टेशन से, 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 07 अक्टूबर से बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस में 07 अक्टूबर से मुजफ्फरपुर स्टेशन से और 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 08 अक्टूबर से देहरादून स्टेशन से स्लीपर कोच के स्थान पर एक-एक थर्ड एसी का कोच लगाया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि यात्रियों की मांग पर उपरोक्त ट्रेनों में कोचों को बदलने से गर्मी के मौसम में यात्रियों को राहत मिलेगी। इससे उनका सफर और अधिक आरामदायक हो जाएगा।