यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ होकर चलने वाली सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस गुरुवार से सप्ताह में दो दिन चलेगी
लखनऊ: रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस को 07 जुलाई (गुरुवार) से सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलाने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर चलने वाली 15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पुरबिया एक्सप्रेस को 07 जुलाई से सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 07 जुलाई से सहरसा रेलवे स्टेशन से प्रत्येक गुरूवार और रविवार को पूर्वाह्न 11:37 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन रात 03:20 बजे होते 1185 किलोमीटर की दूरी तय करके पूर्वाहन 11:45 बजे आनंद विहार टर्मिनस पर पहुंचेगी।
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 15280 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस 08 जुलाई से सप्ताह में एक दिन के बजाय दो दिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को शाम 17:10 बजे चलकर लखनऊ से दूसरे दिन दोपहर 02:05 बजे होते हुए 1186 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 18:50 बजे सहरसा जंक्शन पर पहुंचेगी।