यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए लखनऊ होकर 21 अगस्त को चलेगी स्पेशल ट्रेन

0 212

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर स्टेशन से जम्मूतवी के लिए लखनऊ होकर 05057 स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 अगस्त (रविवार) को करेगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गोरखपुर से जम्मूतवी के लिए लखनऊ होकर 05057 स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 अगस्त को किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन गोरखपुर स्टेशन से रविवार सुबह 10:50 बजे रवाना होकर खलीलाबाद से 11:32 बजे, बस्ती से दोपहर 12:03 बजे, गोंडा से 01:30 बजे होते हुए शाम 04:15 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह स्पेशल ट्रेन शाम 04:25 बजे चलकर शाहजहांपुर से 07:02 बजे, बरेली से रात 08:20 बजे, मुरादाबाद से 10 बजे, लक्सर से 12:10 बजे, रुड़की से 12:32 बजे, सहारनपुर से 01:15 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 01:47 बजे, अम्बाला कैंट से 02:45 बजे, लुधियाना से सुबह 05:40 बजे, जलंधर कैंट से सुबह 06:40 बजे, पठानकोट कैंट से 08:40 बजे और कठुआ से 09:17 बजे छूटकर 1248 किलोमीटर की दूरी तय करके जम्मूतवी स्टेशन पर दूसरे दिन पूर्वाह्न 11:50 बजे पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे ने जम्मूतवी जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग को देखते हुए 05097 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का संचालन 19 अगस्त को करने जा रहा है। इसके बाद एक और स्पेशल ट्रेन (05057) का संचालन 21 अगस्त को लखनऊ होकर किया जाएगा। इन दोनों ऑन डिमांड ट्रेनों का रूट और समय सारिणी एक ही रहेगी। दोनों ट्रेनों के संचालन से जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। ट्रेन में एसएलआरडी के 02, जनरल के 04, स्लीपर के 11 और थर्ड एसी के 04 कोच सहित कुल 21 बोगियां लगाई जाएंगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.