सीहोर : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में भोपाल-इंदौर हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. कार सड़क किनारे खड़ी ट्राली से जा टकराई। इसमें 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि सभी लोग कार से इंदौर से अहमदाबाद गुजरात कुबेरेश्वर धाम के श्रद्धालुओं के दर्शन करने आ रहे थे.
प्राप्त खबर के अनुसार जिले के जवार थाना अंतर्गत भोपाल-इंदौर हाईवे पर सोल रिट्रीट के सामने श्रद्धालुओं से भरी एक कार (जीजेओ7-डी966) पीछे से खड़ी ट्राली से टकरा गई. हादसे में 3 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शवों को बाहर निकाला। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच की हालत नाजुक बनी हुई है।
जवार थाने के टीआई मदन इवने ने बताया कि कार सवार गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर में शादी में शामिल होने आए थे. शुक्रवार दोपहर वह इंदौर से कुबेरेश्वर धाम जा रहे थे। इससे उनकी कार सियोल रिट्रीट के सामने एक ट्रॉली से जा टकराई। हादसे में 3 लोगों और महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में इंदौर एयरपोर्ट रोड निवासी कल्पना बाई बसंत बल्लाई (48), अहमदाबाद निवासी नल्लू बेन ओंकार भाई (62), बिजलपुर इंदौर निवासी रेखा बेन देशमुख (70) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हेमलता हितेश (58) निवासी कापासीपुर गुजरात, योगिनी संदीप व्यास (21) निवासी अहमदाबाद गुजरात, कार चालक जिग्नेश गुणवंतलाल शर्मा (35), दिनेश जिग्नेश (5), जैमिनी सुधाकर (59), दीपिका जिग्नेश शर्मा (30) को किया गया है। घायल। .