कंगना रनौत के ऑफिस के बाहर लोगों ने दिया धरना, जानिए किस बात पर जताया विरोध

0 107

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का विवादों से पुराना नाता रहा है. वैसे, तो अक्सर वह बॉलीवुड की ही मशहूर हस्तियों पर तंज कसती दिखती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया है कि उन पर आम जनता भी भड़क पड़ी है. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के एक वीडियो पर ट्वीट किया था. अब यही ट्वीट उन्हें भारी पड़ गया.

दलाई लामा इस वीडियो में एक बच्चे से खुद को किस करने के लिए कह रहे थे. उनकी इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब विवाद हो गया. इसके बाद दलाई लामा ने लोगों से माफी भी मांगी. यूजर्स ने उनका मजाक बनाते हुए कई मीम्स भी शेयर किए. कंगना रनौत ने भी दलाई लामा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, जिस पर अब उन्हें माफी भी मांगनी पड़ गई.

कंगना ने अपने ट्वीट में दलाई लामा की जीभ निकली हुई फोटो शेयर की, जिसमें ववह अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के पास बैठे हुए दिख रहे थे. इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘दलाई लामा का व्हाइट हाउस में गर्मजोशी से स्वागत हुआ. दोनों को वही बीमारी है. निश्चित रूप से दोनों की दोस्ती हो सकती है.’

अब इसी ट्वीट के कारण कंगना को बौद्ध लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लोगों ने उन पर गुस्सा निकालते हुए एक्ट्रेस के ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी कर दिया. इसी के साथ कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस विरोध प्रदर्शन की फोटो शेयर करते हुए लोगों से माफी मांगी है.

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘पाली हिल में मेरे ऑफिस के बाहर बौद्ध लोगों के एक समूह ने धरना प्रदर्शन कर दिया है. मेरा मतलब किसी की भी भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था. यह बाइडन और दलाई लामा के दोस्त होने के बारे में हानि रहित एक मजाक था.’

कंगना ने आगे लिखा, ‘कृपया मेरे इरादों गलत न समझें. मैं बुद्ध की शिक्षाओं में विश्वास करती हूं और परम पावन 14वें दलाई लामा ने अपना पूरा जीवन सार्वजनिक एवं बिताया है. मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं. इतनी गर्मी में खड़े न हों. कृपया घर जाएं.’

दूसरी ओर कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय वह अपनी अगली फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उन्हें भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में देखा जाएगा. इसके अलावा कंगना ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आने वाली हैं.

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.