Petrol Diesel Price Hiked :दाम बढ़ने के डर से टंकी फुल कराने की होड़, पंप संचालकों की लगी लॉट्री
Petrol Diesel Price Hiked : रूस-यूक्रेन में छिड़ी जंग के बीच कच्चे तेल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। इसी को देखते हुए जिले में अचानक बिक्री में बढ़ोत्तरी हो गई है।सामान्य दिनों के मुकाबले डेढ़ गुनी तक अधिक बिक्री हो रही है। प्रमुख पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगने लगी। सबसे ज्यादा भीड़ बाइक में पेट्रोल डलवाने वालों की है।
अधिकांश लोग होड़ा-होड़ी टंकी फुल करा रहे हैं। लोगों काे लग रहा है कि अब प्रदेश में चुनाव भी हो चुके हैं। ऐसे में कभी भी डीजल पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इन हालात में पेट्रोल संचालकों की बल्ले बल्ले हो रही है जिले में कुल 150 से अधिक पंप हैं। इनमें से अधिकांश पर डीजल-पेट्रोल की बिक्री होती है। रामघाट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार को बाइक में पेट्रोल डलवाने पहुंचे मो. फईम ने बताया कि पिछले कई दिनों से कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने की जानकारी मिल रही है।
ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी होगी। इसी के चलते वह टंकी फुल करवा रहे हैं। पेट्रोल पंप के मैनेजर ने बताया कि पहले जो लोग अधिकांश दिनों 100-500 रुपये का तेल डलवाते थे, वो सोमवार से 500 से एक हजार रुपये का तेल ले रहे हैं। एक नोजल पर डेढ़ गुनी तक डीजल-पेट्रोल की बिक्री बढ़ गई है।
Petrol Diesel Price Hiked
रिपोर्ट – शिवी अग्रवाल