जेलों में बंदियों के फोन कॉल की हो रही रिकॉर्डंग, मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर; हर दिन शासन को जा रही रिपोर्ट

0 59

Phone call from jail : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेलों में बंदियों की फोन कॉल रिकॉर्ड हो रही है। बंदी जिन फोन नंबरों पर कॉल करते हैं, उनका सत्यापन भी फोन कॉल से पहले कराया जा रहा है। जेल प्रशासन मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर रख रहा है। जेल प्रशासन रिकार्डिंग को सुन भी रहा है। जेल अधिकारी रिकार्डिंग की शासन को हर दिन की रिपोर्ट भेज रहे हैं। जिससे कि जेलों में बंद बंदी लोकसभा चुनाव प्रभावित न कर सकें। इसलिए पूर्ण निगरानी रखी जा रही है।

आगरा की सेंट्रल जेल में ज्यादातर बंदी सजायाफ्ता हैं। इस समय सेंट्रल जेल में करीब 2000 बंदी हैं। इनके मुलाकातियों पर भी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरी निगरानी रखी जा रही है। बंदी जेल से जिन नंबरों से बात करते हैं। उन नंबरों का सत्यापन भी पहले की तरह की कराया जा रहा है। नंबर की जांच होने के बाद ही बंदी फोन कॉल करते हैं। फोनकॉल भी रिकार्ड की जा रही हैं। जेल में कुख्यात बंदियों पर भी नजर रखी जा रही है। जेल में कश्मीरी बंदी भी बंद हैं। उन्हें लेकर सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम हैं। उधर, जिला जेल अधीक्षक हरिओम शर्मा के मुताबिक जिला जेल पर भी फोन कॉल करने पर बंदियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। फोन कॉल रिकार्ड की जाती है। समय-समय पर रिकार्डिंग को सुना भी जाता है। मुलाकात पर विशेष सतर्कता रखी जा रही है।

विजय मिश्रा, अशोक चंदेल हैं जेल में बंद
सेंट्रल जेल में दो पूर्व विधायक सजायाफ्ता विजय मिश्रा और अशोक चंदेल बंद हैं। हमीरपुर के पूर्व विधायक अशोक चंदेल विशेष बैरक में बंद है। इसी तरह ऑपरेशन होने की वजह से पूर्व विधायक विजय मिश्रा सेंट्रल जेल के अस्पताल में हैं। विजय मिश्रा भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे हैं।

क्‍या बोले वरिष्‍ठ जेल अधीक्षक
सेंट्रल जेल के वरिष्‍ठ जेल अधीक्षक ओपी कटियार ने कहा कि जेल में बंदी पीसीओ के माध्यम से अपने परिजनों से फोन कॉल करते हैं। जिन नंबरों पर बात करते हैं उनका सत्यापन पहले कराया जाता है। उसके बाद फोन करने पर कॉल रिकार्ड होती है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जेल में बंदियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मुलाकातियों पर नजर रखी जा रही है। इसे लेकर अधीनस्थों को भी कड़े निर्देश दिए गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.