बिहार पर अपना बयान वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा पीयूष गोयल को

0 254

नई दिल्ली : राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को गुरुवार को विरोध के बीच बिहार पर (On Bihar) अपना बयान वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा गोयल ने सदन में कहा, मैं अपना बयान वापस लेता हूं। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सांसद मनोज के. झा ने बुधवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर बहस के दौरान बिहार पर गोयल की अपमानजनक टिप्पणी को रिकॉर्ड से हटाने का आग्रह किया था ।

झा ने गोयल से उनकी टिप्पणी इनका बस चले, तो देश को बिहार ही बना दें के लिए माफी की मांग की थी । इस बयान पर राजद और जदयू की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई। आज सुबह फिर सदस्यों ने इस मुद्दे को उठाया और इस संबंध में सभापति को नोटिस दिया गया ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.