नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जनवरी-मार्च तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि योजना योजना पर ब्याज दरों में 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्रालय के सर्कूलर के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत डिपॉजिट पर ब्याज दर को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है. सरकार हर तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को अपडेट करती है.
सुकन्या समृद्धि योजना की योजना की ब्याज दरों में इजाफे के साथ ही बचत में भी इजाफा हो गया है. इसका मतलब है कि मैच्योरिटी के दौरान जो पैसा मिलेगा. उसमें भी इजाफा हो जाएगा. कैलकुलेशन के मुताबिक मैच्योरिटी पर आपकी बेटी को जो रकम मिलेगी, वो दो लाख रुपए से ज्यादा मिलेगा. आइए सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.
एसएसवाई के बेनिफिट
सरकारी योजना होने के नाते, सुकन्या समृद्धि योजना गारंटीड रिटर्न देती है.
निवेशक इस योजना से आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत एक वित्तीय वर्ष में निवेश किए गए 1.50 रुपए लाख तक का टैक्स बेनिफिट क्लेम कर सकता है.
सुकन्या समृद्धि अकाउंट्स (एसएसए) में मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है.
सुकन्या समृद्धि खाते में एक वित्तीय वर्ष में न्यूनतम निवेश 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए का निवेश किया जा सकता है.
आपको इस योजना में सिर्फ 15 साल तक निवेश करना होता है. बाकी 6 साल आपको बिना निवेश के ही रिटर्न मिलेगा.
लड़की के 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने के बाद, पेरेंट्स एक वित्तीय वर्ष में बैलेंस अमाउंट का 50 फीसदी तक अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं. डाक विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, विड्रॉल सिंगल ट्रांजेक्शन या किस्तों में की जा सकती है, जिसमें प्रति वर्ष अधिकतम एक निकासी 5 साल की लिमिट तक होती है.
पैसा बाजार डॉट कॉट के एसएसवाई कैलकुलेटर के अनुसार अगर आपकी बेटी की 5 साल है और आप हर साल 1.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो इस योजना में बेटी की साल उम्र होने तक यानी 15 साल तक का कुल इंवेस्टमेंट 22.5 लाख रुपए हो जाएगा. मैच्योरिटी पीरियड 21 साल का है. ऐसे में बेटी की उम्र जअ 26 साल होगी तो 8 फीसदी के हिसाब से पहले कुल पैसा 69.8 लाख रुपए मिलता था. जो अब 8.2 फीसदी की ब्याज दर के बाद मैच्योरिटी की कुल रकम 71.82 लाख रुपए हो जाएगा. इसका मतलब है कि ब्याज दर बढ़ाने के बाद मैच्योरिटी की रकम में 2.02 लाख रुपए का इजाफा हो जाएगा.