गुरु नानक जयंती पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, बिरसा मुंडा की जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि

0 42

नई दिल्ली: देशभर में आज सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती मनाई जा रही है इस प्रकाश पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर समस्त देशवासियों को बधाई दी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय समाज के जननायक भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। झारखंड स्थापना दिवस को लेकर भी बधाई दी इस दौरान उन्होंने कई बातें लिखी है।

गुरु नानक जयंती पर पीएम मोदी का ट्वीट
सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती आज 15 नवंबर को मनाई जा रही है इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दी है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘श्री गुरु नानक जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं हमें करुणा, दया और विनम्रता की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करें। यह हमें समाज की सेवा करने और हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित करे।’’

बता दें कि, हर साल की तरह कार्तिक पूर्णिमा पर गुरु नानक जयंती मनाई जाती है जिसमें यह प्रकाशपर्व इस वर्ष गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के रूप में मनाया जा रहा है।यहां पर गुरु नानक जयंती के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर नमन भी किया है। इसके अलावा आज झारखंड का स्थापना दिवस भी है इसे लेकर भी पीएम मोदी ने एक्स पर बधाई दी है। यहां पर एक्स पर ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि झारखंड के अपने सभी भाई-बहनों को राज्य के स्थापना दिवस पर अनेकानेक शुभकामनाएं. जनजातीय समाज के संघर्ष और बलिदान से सिंचित इस धरती ने देश को हमेशा गौरवान्वित किया है।

मेरी कामना है कि प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण यह प्रदेश प्रगति के पथ पर तेज रफ्तार से आगे बढ़े।आगे उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनकी जन्म-जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.