फ्रांस यात्रा के बाद UAE के लिए PM मोदी हुए रवाना, राष्ट्रपति मैक्रों को भेंट की सैंडलवुड सितार

0 218

नयी दिल्ली. अब से कुछ देर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) फ्रांस की दो दिन की यात्रा के बाद युनाइटेड अरब अमिरात (UAE) के लिए रवाना हो चुके हैं। थोड़ी ही देर में वह अबू धाबी में लैंड करेंगे। गौरतलब है कि, दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर PM मोदी ने सभी रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया है। अब भारत फ्रांस से 26 और राफेल खरीद रहा है। यह नैवी वर्जन है। इसके साथ ही फ्रांस के साथ सबमरीन की भी डील भी हुई है।

इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनके लिए लूव्र म्यूजियम में एक ख़ास डिनर होस्ट किया। इस दौरान टोस्ट रेज करते हुए PM मोदी ने खुश होते हुए कहा कि, भारत और फ्रांस मिलकर दोनों देशों की भलाई के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक सुरक्षा और शांति में भी अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा यह भी कि, “कल फ्रांस के सर्वोच्च पुरस्कार से मुझे सम्मानित किया गया। यह मेरे और सभी भारतीयों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। पिछले 25 सालों में दुनिया ने काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं, इसके बावजूद भारत और फ्रांस की दोस्ती और भी मजबूत बनी रही।

अपने इस प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों को तोहफे में चंदन की लकड़ी से बना एक ख़ास सितार गिफ्ट किया है। मैक्रों के अलावा PM मोदी ने उनकी पत्नी और फ्रांस की प्रधानमंत्री को भी ख़ास तोहफे दिए हैं। PM ने राष्ट्रपति मैक्रों की पत्नी ब्रिजेट मैक्रों को सैंडलवुड बॉक्स में पोचमपल्ली इकत उपहार में दिया। इसके अलावा PM ने फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न को ‘मार्बल इनले वर्क टेबल’ और फ्रेंच नेशनल असेंबली के अध्यक्ष येल ब्रॉन-पिवेट को हाथ से बुना हुआ एक ख़ास ‘सिल्क कश्मीरी कालीन’ उपहार में दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन का फ्रांस दौरा खत्म कर अब सयुंक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए निकल चुके हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.