नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के राजभवन में कन्नड़ अभिनेता यश (Yash) और ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के साथ औपचारिक रूप से मुलाकात की. पीएम मोदी येलहंका के एयर स्टेशन पर एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करने के लिए बेंगलुरु में हैं. पीएम मोदी के साथ दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की पत्नी अश्विनी राजकुमार भी नजर आईं. कहा जा रहा है कि बैठक के दौरान सिनेमा, कर्नाटक की संस्कृति जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई.
ANI के अनुसार पीएम मोदी ने अभिनेताओं से कहा कि दक्षिणी राज्यों के फिल्म उद्योग ने अपने काम से भारत की संस्कृति और पहचान को काफी बढ़ावा दिया है. उन्होंने विशेष रूप से सराहना की कि कैसे दक्षिणी राज्यों में उद्योग ने महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा देने और फिल्मों में महिला पात्रों को प्राथमिकता देने के लिए दक्षिणी सिनेमा के प्रयासों की भी सराहना की.
गौरतलब है कि फिल्म ‘केजीएफ’ के साथ यश पूरे देश में मशहूर हो गए. स्क्रीन पर अपनी धमाकेदार एंट्री और धांसू परफॉर्मेंस के कारण आज वह फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. यश को ‘द रॉकिंग स्टार’ भी कहा जाता है. यश ने पीएम मोदी से मुलाकात की.
यश की तरह ही पिछले साल कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी भी देश में एक नए सितारे के रूप में उभर कर सामने आए. फिल्म ‘कांतारा’ के स्टार ऋषभ शेट्टी ने अपने धांसू परफॉर्मेंस से पूरे देश में वाहवाही बटोरी. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी ने ऐसी एक्टिंग की कि उनके आलोचक भी उनकी प्रशंसा करने से नहीं रह पाए. अब पीएम मोदी के साथ मुलाकात का उनका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसके अलावा दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) की पत्नी अश्विनी राजकुमार ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को भी याद किया. साथ ही कई स्पोर्ट्स पर्सन ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की.