संसद में शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ की PM मोदी ने

0 129

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ करते हुए कहा, श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर हाउसफुल रहे हैं । गौरतलब है कि श्रीनगर व कश्मीर में लम्बे समय बाद पठान के जरिये फिर से सिनेमाघरों ने फिल्में दिखाना शुरू किया है। जम्मू, श्रीनगर व कश्मीर में पठान को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। श्रीनगर के सिनेमाघरों के हाउसफुल होने की चर्चा करके पीएम मोदी ने पठान को फिर से चर्चाओं में ला दिया है। लोग फिल्म की मिल रही इस सराहना को लेकर शाहरुख खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान की आंधी थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भी फिल्म ने 850 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। पठान को मिल रही सफलता से इसके निर्माता काफी खुश हैं। वहीं अब पठान की सफलता की गूंज संसद तक भी पहुंच गई है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में शाहरुख खान की फिल्म पठान का नाम लिए बिना ही फिल्म की खूब तारीफ की।

गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएम मोदी पठान के गीत बेशरम रंग को लेकर उपजे विवाद पर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को कह चुके हैं कि वे फिल्मों के बारे में सार्वजनिक रूप से कोई बयान न दें। पीएम मोदी द्वारा कही गई इस बात का असर यह हुआ कि बेशरम रंग गीत को लेकर जो विवाद उठा था वह पूरी तरह से ठंडा पड़ गया। अब बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि पीएम मोदी ने जिस अंदाज में पठान की तारीफ की है उससे एक बार फिर से सिनेमाघरों में दर्शकों की तादाद में वृद्धि होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.