पिथौरागढ़ पहुंचे PM मोदी, पार्वती कुंड में की पूजा-अर्चना

0 111

देहरादून: बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra modi) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की. इस के चलते प्रधानमंत्री मोदी डमरू और घंटा बजाते भी दिखाई दिए. प्रधानमंत्री मोदी गुंजी गांव जाएंगे. जहां वे सेना, आईटीबीपी एवं बीआरओ के साथ स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बृहस्पतिवार प्रातः पिथौरागढ़ के जोलिंगकोंग पहुंचे. यहां उन्होंने आदि-कैलाश की भी पूजा अर्चना की.

इस के चलते प्रधानमंत्री मोदी (Narendra modi) के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे. प्रधानमंत्री मोदी (Narendra modi) यहां से गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे. यहां वे एक प्रदर्शनी को भी देखेंगे. प्रधानमंत्री मोदी (Narendra modi) यहां सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) तथा बीआरओ के कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी (Narendra modi) यहां से दोपहर में अल्मोड़ा के जागेश्वर जाएंगे. वे यहां जागेश्वर धाम में पूजा तथा दर्शन करेंगे. तकरीबन 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में तकरीबन 224 पत्थर के मंदिर हैं. तत्पश्चात, तकरीबन दोपहर 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे. जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी तकरीबन 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण तथा शिलान्यास करेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.