Hanuman Jayanti: हनुमान जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने किया 108 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण
Hanuman Jayanti : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के अवसर पर 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया।
आज हनुमान जयंती है और पूरे देश में इसे धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने इस
मौके पर गुजरात के मोरबी में भगवान हनुमान की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण किया।
पीएम ने इस दौरान लोगो को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दी, और कहा “पवनपुत्र की कृपा हर किसी पर बनी रहे”
प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक यह प्रतिमा हनुमान जी चार धाम परियोजना के तहत देश भर में चार दिशाओं में चार स्थापित की जा रही चार प्रतिमाओं में से दूसरी है। इसे मोरबी में बापू केशवांनद के आश्रम में स्थापित किया गया है।
Also Watch:-Pradeep Mehra Viral Boy | resigned from Mc D | Pradeep Mehra | Vinod kapri | Viral Boy Pradeep Mehra
यह देश के पश्र्चिमी दिशा की ओर स्थापित की गई प्रतिमा है। श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में शिमला में स्थापित की गई थी। बता दें, मोरबी में विशाल मूर्ति का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। इसकी लागत ₹10 करोड़ है। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अन्य नेता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।
रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल