5 नई वंदे भारत को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 30 दिसंबर को अमृत भारत ट्रेन की भी दी सौगात

0 158

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के अयोध्या से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आधा दर्जन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी (green flag)दिखा सकते हैं। वंदे भारत ट्रेनें अयोध्या-दिल्ली, वैष्णवो देवी-दिल्ली सहित देश के विभिन्न शहरों के बीच चलाई जाएंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पुल-पुश तकनीक वाली अमृत भारत नामक दो ट्रेन भी रवाना करेंगे। अमृत भारत ट्रेन पहली बार पटरियों पर दौड़ेगी।

प्रधानमंत्री मोदी के संभावित अयोध्या कार्यक्रम को देखते हुए रेलवे बोर्ड की अध्यक्ष व सीईओ जय वर्मा सिन्हा गत दिवस अयोध्या रेलवे स्टेशन व अन्य रेल परियोजना का मौका मुआयाना किया है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या राम मंदिर थीम पर बने अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्धाटन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अयोध्या कार्यक्रम में मोदी कुल आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

पीएम मोदी जिन वंदे भारत एक्सप्रेस दो दिखाएंगे हरी झंडी उनमें अयोध्या-आनंद विहार, नई दिल्ली-वैष्णवो देवी, अमृतसर-नई दिल्ली, जालना-मुंबई, कोयंमबटूर-बेंगलुरु आदि के बीच में वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी।

अमृत भारत ट्रेनें नई दिल्ली-दरभंगा, मालदा-बेंगलुरु के बीच चलने की संभावना है। विदित हो कि अमृत भारत ट्रेनें श्रमिकों-कामगारों को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है। इसके तहत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा आदि राज्यों से आंध्र प्रदेश, तेलगाना, दिल्ली, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र्र आदि राज्यों के बीच 150 से अधिक अमृत भारत ट्रेनें चलाने की योजना है।

मांग के अनुसार अमृत भारत में एसी-1,2,3 कोच वाली ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। यह ट्रेनें राजधानी-शताब्दी एक्सप्रेस की तर्ज पर अधिकतम 130 प्रतिघंटा की रफ्तार पर चलेंगी। पुल-पुश तकनीक होने के कारण इनकी औसत रफ्तार राजधानी-शताब्दी से अधिक होगी। अमृत भारत ट्रेन का किराया आम मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों से 10-15 फीसदी अधिक रहेगा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.