पीएम मोदी की फिर बढ़ी लोकप्रियता, अप्रूवल रेटिंग में आया 10 फीसद का उछाल

0 52

नई दिल्ली: वैश्विक नेताओं की लोकप्रियता की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शीर्ष पर बने हुए हैं. प्रधानमंत्री का काम संभालते हुए मोदी ने इस अप्रूवल रेटिंग में 10 प्रतिशत की बढ़त भी हासिल की है. फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ने 75 प्रतिशत की अप्रूवल रेटिंग हासिल की है. अप्रूवल रेटिंग सर्वे करने वाली एजेंसी का नाम इप्सोस इंडियाबस है. इस सर्वे से प्रधानमंत्री की रेटिंग और भी अच्छी हो गयी है.

इप्सोस इंडियाबस के कंट्री सर्विस लाइन लीडर पारिजात चक्रवर्ती ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के कारण रेटिंग में और उछाल आया है. जिससे उनकी रेटिंग अच्छी हो गयी और अप्रूवल रेटिंग में उन्हें 10 प्रतिशत का फायदा हुआ है. बीतें साल में जब सितंबर 2023 ये आंकड़े जारी किये गए थे, तब पीएम मोदी को 65 प्रतिशत की रेटिंग मिली थी. साथ ही साल 2022 की बात करें तो, पीएम की रेटिंग 60 प्रतिशत थी. एजेंसी इप्सोस इंडियाबस द्वारा ही ये सर्वे भी किया गया था.

राम मंदिर के कारण रेटिंग में हुआ इजाफा
कई शहरों में मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में काम करने के लिए काफी ज्यादा हाई रेटिंग दी गयी है. उत्तरी क्षेत्र मे 92 प्रतिशत और करीब पश्चिम क्षेत्र की माने तो यहाँ रेटिंग 80% रही. इसी तरह टियर 1 शहरों में पीएम मोदी को 84% प्रतिशत दी है, जबकि टियर 3 शहरों में मोदी को 80% की रेटिंग दी गयी थी. सर्वे में उत्तरी क्षेत्र में इसलिए इजाफा देखा गया क्यूँ कि इस साल अयोध्या में राम मंदिर बनाया गया और साथ ही संयुक्त अरब अमीरात में मंदिर भी एक बहुत बड़ा कारण रहा. पश्चिमी शक्ति के प्रभाव में आये बिना वैश्विक मुद्दों पर कड़ा रुख अपनाना और भारत में जी20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी करने का भी अहम योगदान रहा है.

महिलाओं ने दी ज्यादा रेटिंग
आयु के मुताबिक बात करें तो 45 वर्ष से ज्यादा आयु वाले लोगों ने पीएम को 79 प्रतिशत की रेटिंग दी है. 18 से 30 वर्ष की आयु के लोगों ने 75 प्रतिशत की रेटिंग दी है. वहीं 31 से 45 वर्ष वाले आयु के लोगों की बात करें तो उन होने प्र्शंमंत्री मोदी को 71% की रेटिंग दी है. इसी तरह सेक्शन वार लोगों कि बात करें तो सेक्शन B ने 77 प्रतिशत, सेक्शन A ने 75 प्रतिशत और सेक्शन C ने 71 प्रतिशत रेटिंग दी है. महिलाओं ने 75 प्रतिशत, पुरुषों ने 74 प्रतिशत, पूर्णकालिक माता-पिता या गृहणियों ने 78 प्रतिशत की रेटिंग दी है.

कैसे होता है सर्वे
ये सर्वे इप्सोस इंडियाबस ने किया है. ये एक मासिक पैन इंडिया ऑम्निबस है जो कई क्लाइंट के सर्वे चलाता है. ये सर्वे महानगरों, टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी आयोजित किया जाता है. ये सर्वे भरतीयों के बारें में और भी ज्यादा शक्ति और प्रतिनिधित्व का दृष्टिकोण प्रदान करता है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.