पीएम सूर्योदय योजना से 1 करोड़ परिवारों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलर पैनल लगाने के लिए सूर्योदय योजना का ऐलान किया था. अब इस योजना को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 में स्कीम से जुड़ी कई अहम बातों की जानकारी दी है. वित्त मंत्री का कहना है कि इस योजना के जरिए देश के 1 करोड़ से अधिक परिवार सालाना 18,000 करोड़ रुपये तक की बचत कर पाएंगे. इसके साथ ही लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट 2024 में पीएम सूर्योदय योजना के बारे में ऐलान करते हुए कहा कि छत पर सोलर पैनल लगाने से एक परिवार कम से कम 300 यूनिट बिजली तक की बचत कर पाएगा, जिससे देश के एक करोड़ से अधिक परिवारों को 18,000 करोड़ से अधिक की बचत हो पाएगी. इसके साथ ही यह परिवार अतिरिक्त बिजली की बिक्री बिजली कंपनियों को करके अतिरिक्त आय भी प्राप्त कर सकते हैं.
पीएम मोदी ने अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से लौटने के बाद प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना के बारे में ऐलान किया था. इस स्कीम को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि भारत 2070 के ‘नेट जीरो’ लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए सरकार पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा स्रोतों के आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है. सौर ऊर्जा के अलावा सरकार पवन ऊर्जा स्रोतों को आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त फंड की व्यवस्था करने की कोशिश कर रही है. सरकार पवन ऊर्जा के जरिए 1,000 मेगावाट की बिजली बनाने के लिए सरकारी बिजली कंपनियों को फंड देगी. इसके साथ ही सरकार बायोगैस बनाने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने के लिए भी मदद देगी.
पीएम सूर्योदय योजना के जरिए वित्त मंत्री ने उम्मीद जताई है कि देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के जरिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. इस योजना के जरिए पैदा की गई ऊर्जा की सप्लाई के लिए कौशल रखने वाले युवाओं को रोजगार मिलेगा. इससे भविष्य में रोजगार के और अवसर पैदा होंगे.