पुलिस दूल्हे की बारात में आई थी, जंजीरों में बांधकर गोली मार दी… अतीक-अशरफ मर्डर पर फिर बरसे असदुद्दीन ओवैसी
हैदराबाद: तेलंगाना से हैदराबाद सांसद असदुद्दीन औवैसी ने अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर बीजेपी से सवाल किया है। ओवैसी ने कहा कि जो लोग जंजीरों में कैद थे। उनको गोली मार दी गई। दिल्ली में बैठे बादशाह बताएं कि यह क्या हो रहा है? हत्या पर सवाल खड़े करते हुए ओवैसी ने कहा कि हत्यारों के पास विदेशी पिस्टल कहां से आई। वहीं यूपी पुलिस को लेकर कहा कि ऐसा लगा कि पुलिस दूल्हे की बारात में आई थी। क्यों नहीं पुलिस ने हमलावरों पर गोली चलाई
जो पुलिस हिरासत में हैं, उन्हें मारा जा रहा है। ऐसा लगा कि पुलिस दूल्हे की बारात में आई थी। जब गोलियां चलीं तो पुलिस ने एक भी गोलियां नहीं चलाईं। कानून के दायरे में रहकर हिम्मत दिखाइए। दिल्ली में बैठे बादशाह बताएं कि यह क्या हो रहा है?
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हुई हत्या के बाद ओवैसी ने योगी से इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा कि अतीक-अशरफ की हत्या की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की है। इसलिए यूपी के सीएम को इस्तीफा दे देना चाहिए। ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेकर मामले की जांच करने की गुहार भी लगाई थी। ओवैसी ने कहा था कि अगर सीएम योगी संविधान को जरा सा भी मानते हैं तो तुरंत ही उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।