लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के लुलु मॉल में अखिल भारत हिंदू महासभा का सुंदरकांड का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है. सुबह से लखनऊ पुलिस ने उनके घर के बाहर डेरा डाल दिया था. शिशिर चतुर्वेदी ने लुलु मॉल में शुक्रवार शाम सुंदरकांड पाठ का ऐलान किया था. पुलिस ने लालबाग में उन्हें उनके आवास पर नजरबंद कर लिया है.
वहीं हिंदू समाज पार्टी के कुछ लोग सुंदरकांड का पाठ करने के लिए लुलु मॉल पहुंचे. पुलिस ने हिंदू समाज पार्टी के दो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया है. सुंदरकांड का पाठ करने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने कहा कि मॉल में नमाज होती है तो फिर सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ क्यों नहीं हो सकता है.
बता दें कि लखनऊ में लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 जुलाई को किया था. यह भारत के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल में से है, जो लगातार चर्चा में बना हुआ है. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हो गया था. इस मॉल में हिंदू महासभा ने सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया था. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ खुद लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा पहुंचे थे.