दिल्ली के इस स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

0 153

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने का एक ईमेल पाया गया। मेल मिलने के उपरांत इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई, जिसके बाद बम स्क्वॉड घटनास्थल पर पहुंच गया। सावधानी बरतते हुए सबसे पहले पूरे कैंपस को खाली करवाया गया और फिर बॉम्ब स्कॉड ने अपनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। अब खबरें है कि अब तक टीम को स्कूल में कोई बम नहीं मिला है।

टीम की तरफ से पूरे स्कूल की जांच भी की जा चुकी है, डॉग स्कॉड का भी उपयोग हुआ। लेकिन कही कोई बम नहीं पाया गया। साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच भी की जाने लगी है। जिले की साइबर टीम मामले की कार्रवाई कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि ये किसी की शरारत है।

बता दें कि हाल ही में इंडिया जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से धमकी भरी चिट्ठी पाई गई थी। चिट्ठी में कांग्रेस नेता को बम से उड़ाने की धमकी भी दी जा चुकी है। धमकीभरा पत्र एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ गया था। चिट्ठी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.