Bulldozer : बुलडोजर के साथ फोटो शेयर करते हुए बोले ,ये हम , ये हमारी कार है और ये हमारी पार्टी हो रही है

0 440

Bulldozer :  हमीमपुर के एक जाने -माने मजिस्ट्रेट रमेश सचान ने एक फोटो शेयर किया है और उसमें एक केप्शन डाला की ये हम है , ये हमारी कार है , और ये हमारी पार्टी हो रही है . ये फोटो उन्होने तब शेयर की जब वो कुख्यात रोहित यादव का घर ढाहने गये थे ।

नायाब तहसीलदार रमेश सचान का यह स्टेट्स जिले भर में वायरल हो रहा है . दरअसल, कल यानी 20 अप्रैल को हमीरपुर जिले के कुरारा थाने के पतारा गांव में रहने वाले कुख्यात गैंगस्तर रोहित यादव की बेशकीमती अवैध जमीन पर पुलिस और प्रशासन ने बुलडोजर चढ़ा दिया है । जमीन पर बने निर्माण को जमींदोज कर दिया गया ।

Also Watch : Athiya shetty और K.l Rahul करने वाले है शादी 

इस बुलडोजर अभियान में नायाब तहसीलदार रमेश सचान शामिल है . उन्होंने बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई को अपने मोबाइल में कैद करने के बाद अपना स्टेट्स लगाया. पहली तस्वीर में कैप्शन लिखा, ‘ये हम हैं, ये हमारी कार है और दूसरी तस्वीर में लिखा ‘ये हमारी पार्टी हो रही है.’

ये भी पढ़े –  Afghanistan : अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में मस्जिद में हुए विस्फोट में 5 की मौत, 65 अन्य घायल

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.