एक और मेरठ जैसा कांड: पति की संपत्ति पाने के लिए प्रगति ने खेला ‘खूनी खेल’, बेरोजगार प्रेमी के साथ जीवन बिताने का देखा था ख्वाब

0 24

Lucknow: सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली उसकी पत्नी मुस्कान की तरह ही प्रगति ने भी अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने के लिए साजिश रची और उसकी हत्या कर दी। प्रगति ने पति की संपत्ति पाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया। उसका प्रेमी अनुराग बेरोजगार था। वो पति की संपत्ति पाकर प्रेमी के साथ रहने के ख्वाब देख रही थी।

जानिए पूरा मामला
बता दें कि औरैया जिले के सहार थाना क्षेत्र की यह घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई। घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई।

क्यों दिया वारदात को अंजाम?
इस मामले में जांच करते हुए पुलिस ने खुलासा किया कि नई नवेली पत्नी प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर अपने पति दिलीप की हत्या करवा दी। जांच के दौरान पता चला कि उसका प्रेमी बेरोजगार था, लेकिन वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी। घरवाले राजी नहीं थे। ऐसे में प्रेमी के साथ जीवन बिताने में परेशानी न हो। इसके लिए प्रगति ने रसूखदार लड़के हाइड्रा चालक दिलीप से शादी की। उसका इरादा था कि पति की हत्या कर उसकी संपत्ति लेकर प्रेमी के साथ खुशी से जिंदगी बिताएगी। उसने मुंह दिखाई के पैसों से सुपारी देकर पति की हत्या करवा दी।

वारदात को दिखाना चाहती थी हादसा
पुलिस ने प्रगति और अनुराग के एक होने से पहले ही उनकी इस साजिश का पर्दफाश कर दिया। पुलिस ने सुपारी की रकम के लेनदेन को लेकर उन्हें पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वो इस वारदात को एक हादसा दिखाना चाहती थी। उसने इस घटना पर आसू भी बहाए ताकि किसी को उस पर शक न हो पाए। लेकिन, सुपारी की रकम को लेकर जब आरोपियों में बात आगे बढ़ी, तो उनका भंडाफोड़ हो गया। पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी घिनौनी हरकत ज्यादा देर तक नहीं छिप सकी। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

04:20