देवरिया | ईदुज्जुहा की नमाज में मांगी मुल्क व कौम की सलामती की दुआ

0 449

देवरिया / बरहज। रविवार को स्थानीय ईदगाह में बड़ी संख्या में उपस्थित अकीदतमंदों ने सिद्दत एवं अकीदत के साथ ईदुल अजहा की।

पुलिस एवं प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच अकीदतमंदों ने ईदुज्जुहा की नमाज अता कर मुल्क एवं कौम की दुआ मांगी।ईदगाह में मौलाना नुरूल इस्लाम,स्थानीय नगर के मुख्य मार्ग स्थित नाका मस्जिद में कारी वसीउल्लाह,पटेल नगर स्थित रजा मस्जिद में हाफिज शाकिर रजा,गौरा मस्जिद में मौलाना बेलाल अहमद अंसारी,कपरवार स्थित ईदगाह में मौलाना गुलाम हजरत अली ,पैना स्थित जामा मस्जिद में कारी साकिब रजा ने ईदुज्जुहा की नमाज अता करायी।

अकीदतमंदों ने नमाज अता की

बरहज स्थित ईदगाह में उपस्थित अकीदतमंदों को तकरीर करते हुए मौलाना नुरूल इस्लाम ने कहा कि अल्लाह के प्यारे नबी इब्राहिम अलैहिस्सलाम को अपने सबसे प्रिय की कुर्बानी देने का आदेश हुआ तब उन्होंने जिल्हिज्जा माह की दसवीं तारीख को अपने बेटे इस्माईल अलैहिस्सलाम की खुदा की राह में कुर्बानी दी थी लेकिन अल्लाह के करम से उनका बेटा सही सलामत उठ खड़ा हुआ और उनकी जगह पर एक दुम्बा पड़ा था।अल्लाह के इस कड़े इम्तिहान में इब्राहिम अलैहिस्सलाम पास हो गये और अल्लाह को अपने नबी की यह कुर्बानी का जज्बा बहुत पसंद आया।तभी से ईदुलजुहा बकरीद का त्यौहार मनाया जाता है और इस दिन पाक जानवरों की कुर्बानी दी जाती है।ईदुज्जुहा की नमाज अता कर मौलाना अनीस अहमद, मौलाना शमशीर रजा, हाजी मुहम्मद मुस्तफा, फैय्याज अहमद अंसारी, हाजी डा. ए एच लारी,हाजी नईम अहमद,चाँद आलम, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, जावेद अख्तर बबलू राईन,अब्दुल खालिक अंसारी, एड.खुर्शेद आलम, डा.सेराज अंसारी,शहाबुद्दीन अली,मुनीर शाह,जमशेद खान, नसीम अहमद, मोहम्मद आरिफ,मो. युनूस अंसारी, मुबारक अली,सगीर खान,बबलू रहमान,शमशेर अली, नसीर अहमद ,अनीस अहमद,मोहम्मद खालिद, असरफ अली,मो.आलम,हसमत अली आदि ने गले मिलकर एक दूसरे को ईदुलजुहा की मुबारकबाद दी।

यह भी पड़े : देवरिया। डीएम ने “खाद्य सचल प्रयोगशाला वैन’ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संवाददाता – पवन पाण्डेय , बरहज

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.