रामनवमी के लिए अयोध्या के रास्तों पर होंगे छाया के इंतजाम, सुरक्षा के लिए RPF तैनाती की तैयारी

0 27

अयोध्या: आगामी प्रमुख पर्वो के दौरान अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को गर्मी और धूप से बचाने के लिए नगर निगम की ओर से कई तरह की व्यवस्थाएं और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नगर आयुक्त ने बुधवार को आगामी रामनवमी पर्व के दृष्टिगत सम्पूर्ण हनुमानगढ़ी क्षेत्र, रामपथ मार्ग, रामकथा पार्क एवं धर्मपथ मार्ग पर भ्रमण किया। उन्होंने निगम द्वारा प्रदत्त समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व में ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त मात्रा में छाया की व्यवस्था की जाएगी।

नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि हनुमानगढ़ी के पीछे वाले मार्ग पर सुलभ शौचालय के बगल स्थापित वाटर कियॉस्क के बगल शुद्ध पेयजल का साइनेज बोर्ड लगवाए जाने के निर्देश दिये गये हैं। ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुये अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के सुविधार्थ धर्मपथ मार्ग पर नवनिर्मिम स्थाई वाटर कियॉस्क को यथाशीघ्र संचालित शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराया जाएगा।

अयोध्या धाम में नियमित रूप से अयोध्या में विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट जनों का भारी संख्या में आगमन हो रहा है। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त जोनल अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, सहायक अभियन्ता जल जयकुमार, अवर अभियन्ता अमित जायसवाल, मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजेश कुमार झा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयेन्द्र वर्मा एवं अन्य निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

यात्रियों की सुरक्षा का होगा इंतजाम
प्रसिद्ध रामनवमी मेले के मद्देनजर श्रद्वालुओं के सुगम सफर और भीड़ नियंत्रण के लिए अयोध्या धाम जंक्शन पर व्यापक इंतजाम रहेगा। श्रद्वालुओं की सुविधा के लिए आरपीएफ ने बैरिकेटिंग व अन्य तैयारियां शुरू तेज कर दी है। रेलवे स्टेशन पर 220 कैमरे से सर्कुलेटिंग एरिया व प्लेटफार्म की निगहबनी की जाएगी। इसके अलावा सुरखा के मद्देनजर भारी संख्या में आपीएफ चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनवमी मेले पर भारी भीड़ होने की उम्मीद है। इसलिए आरपीएफ ने श्रद्वालुओं की सुरक्षा के लिए फील्ड वर्क शुरूकर र दिया दिया है है।

अयोध्या धाम जंक्शन के बाहर अनाधिकृत प्रवेश पर रोक के लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग का कार्य जारी है। बल्ली और टीन से बैरिकेट कराया जा रहा है। इसके अलावा आरपीएफ शॉलिड बैरिकेडिंग भी लगाया लगाया जा रहा है। स्टेशन से प्रवेश व निकास के लिए द्वार बनाए गए हैं। निकासी के लिए दो रैंप द्वार और प्रवेश के लिए तीन द्वार बनाए गए हैं। प्रत्येक गेट पर बैग स्केनर मशीन और डीएफएमडी क्रियाशील कर दिया गया है। इसके अलावा आपातकालीन परिस्थिति से निपटने के लिए एक अतिरिक्त द्वार रिजर्व रहेगा। सुरक्षा के लिए आरपीएफ के अयोध्या धाम जंक्शन प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह ने आरपीएफ के 150 बल सदस्य की मांग की थी। इसमें 80 बल सदस्य की आमद हो चुकी है।

सीसीटीवी की निगरानी में होगा नौ दिवसीय मेला
मां कामाख्या धाम में बासंतिक नवरात्र पर्व पर 30 मार्च से शुरु हो रहे नौ दिवसीय मेले की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी। मंगलवार को मां कामाख्या धाम के गेस्ट हाऊस में मेला कमेटी की बैठक हुई। बाबा बाजार के थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार आजाद की मौजूदगी में आयोजित बैठक में मेले की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला शुक्ल ने कहा कि इस बार मेलार्थियों की सुरक्षा व मेला की निगरानी के लिए मेला परिसर के चिन्हित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

18:53