हूती आतंकियों से सख्ती से निपटने की तैयारी, भारत-ऑस्ट्रेलिया मिलकर कसेंगे नकेल

0 75

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के शाही नौसेना प्रमुख एडमिरल मार्क हैमंड ने भारतीय समकक्ष एडमिरल आर हरि कुमार से लाल सागर में व्यावसायिक जहाजों पर हूती आतंकियों के हमले सहित द्विपक्षीय सैन्य संबंधों व अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। इस दौरान दोनों नौसेना प्रमुखों ने लाल सागर में बढ़ते हमलों के खिलाफ और सख्ती से निपटने की बात कही।

भारतीय नौसेना ने कहा, दोनों नौसेना प्रमुखों की वार्ता द्विपक्षीय समुद्री सहयोग को मजबूत करने, आपसी प्रशिक्षण एवं सूचना साझा करने और ऑपरेशनल घनिष्ठता बढ़ाने पर केंद्रित रही। जानकारों का कहना है कि दोनों अधिकारियों ने लाल सागर और आसपास के क्षेत्रों के हालात पर भी मंथन किया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में लाल सागर में हूती आतंकियों ने कई व्यावसायिक जहाजों को निशाना बनाया है। इस पर पूरे विश्व ने चिंता जताई है।

पांच दिवसीय दौरे पर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे एडमिरल हैमंड ने एडमिरल हरि कुमार के साथ बातचीत से पहले नेशनल वार मेमोरियल पर पुष्प चक्र अर्पित किया। उन्हें साउथ ब्लॉक लॉन में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। ऑस्ट्रेलिया नौसेना अधिकारी का सीडीएस जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और रक्षा सचिव गिरधर अरमाने से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.