प्रधानमंत्री मोदी ने रखी 1 हजार करोड़ से ज्यादा की स्वास्थ्य-सुविधाओं की आधारशिला

0 172

अहमदाबाद: गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में लगभग 1275 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सुविधाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल समेत गुजरात सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहे।

बता दें कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन दिवसीय गुजरात दौरे का तीसरा दिन था। अपने दौरे के आखिरी कार्यक्रम के तहत वे अहमदाबाद पहुंचे। जहां सिविल अस्पताल के परिसर में उन्होंने 1 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत की विभिन्न स्वास्थ्य-देखभाल से जुड़ी सुविधाओं का लोकार्पण किया और आधारशिला भी रखी। सत्तारूढ़ भाजपा के एक नेता ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन प्रोजेक्टस का लोकार्पण किया और जिनकी आधारशिला रखी, उनमें और यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में हार्ट पेशेंट के लिए हाईटेक सुविधाओं वाली नई इमारत, किडनी रोग और अनुसंधान केंद्र संस्थान और गुजरात कैंसर व अनुसंधान संस्थान की नई इमारत एवं नए छात्रावास भवन का लोकार्पण शामिल है। ऐसा करने के बाद वह गरीब मरीजों के परिवारों को आवास सुविधा प्रदान करने वाले आश्रय गृह की आधारशिला भी रखेंगे। इससे पहले मोदी सुबह करीब 11 बजे राजकोट के जामकंडोरणा पहुंचे थे।

जामकंडोरणा में आज मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था- ‘मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जो जामकंडोरणा आया हूं। यहां के लोग बड़े मेहनती हैं।’ इस दौरान मोदी ने जामकंडोरणा के बडे़ पाटीदार नेता विठ्ठलभाई रदाडिया को भी याद किया। इसके बाद उन्होंने कहा कि, ‘आज जयप्रकाश नारायण और नानाजी देशमुख की जन्म जयंती है। मैं दोनों महानुभावों को नमन करता हूं।’

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.