नई दिल्ली. मेयर-उपमेयेर की चुनावों के बाद MCD दिल्ली (Delhi MCD)में आज भी BJP और आम आदमी पार्टी के बीच जारी गतिरोध थमने का जैसे नाम नहीं ले रहा है। वहीं आज यानी ‘बुधवार’ को MCD सदन में कार्रवाई के दौरान पूरी रात गहमा गहमी बनी रही। दरअसल स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बीजेपी पार्षदों ने आज जमकर हंगामा किया।
वहीं इस गहमा गहमी और उठापटक के चलते 12वीं बार सदन की कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी है। इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पार्षदों पर मेयर शैली ओबेराय पर हमला करने, ‘आप’ पार्षदों से मारपीट करने और बैलेट बॉक्स लूटने का आरोप लगाया है।
इधर मामले पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, राज्य सभा सांसद संजय सिंह और आप नेता आतिशी ने ट्वीटर पर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। वहीं आतिशी ने सीधा सीधा गुंडागर्दी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, बीजेपी वालों, अब तो स्वीकार कर लो कि जनता ने नकार दिया है।” वहीं इसके बाद संजय सिंह ने ऐलान किया कि स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव होने तक ‘आप’ पार्षद अब सदन में जमे रहेंगे।