‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ का प्रोमो हुआ जारी, नए रूप में दिखेगा क्विज रियलिटी शो

0 121

मुंबई : सोनी टीवी (Sony TV) का पॉपुलर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) जल्द ही शुरू होने वाला है। हर बार की तरह इस बार भी इस शो को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट करेंगे। अमिताभ बच्चन ने इस शो का सिर्फ सीजन 3 होस्ट नहीं किया। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 एक नए रूप में अपनी वापसी कर रहा है।

मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो भी रिलीज कर दिया है। जिसे सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। शो के प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन को कविता भरे अंदाज में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का अनाउंसमेंट करते हुए देखा जा सकता है। जिसे देखकर दर्शक बेहद एक्साइटेड हो उठे हैं।

प्रोमो वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “बदल रहा है, बदल रहा है देखो सब कुछ बदल रहा है। बड़े ज्ञान से बड़ी शान से देखो सब कुछ बदल रहा है। टाइम की मुश्किल आस्किंग है, तो तैयार मल्टीटास्किंग है। भाई अपना बिजनेस सेम है लेकिन मोड़ ऑफ पेमेंट बदल रहा, देखो सब कुछ बदल रहा। दुनिया की सोच को छोड़ कर पीछे, दिल अपनी राहें समझ रहा। दिन और रात का फर्क न रहा, सपनों से चेहरा चमक रहा। देखो सब कुछ बदल रहा।

मोबाइल फोन बना गजब का देखो दुनिया के स्वाद परोस रहा। लस्सी पराठे खाने वाला डाइटिंग करने को मचल रहा। देखो सब कुछ बदल रहा है। प्यार भरा आशीर्वाद वही बस एक्सेक्यूशन बदल रहा। नए अरमान, नई मुस्कान, नए आसमान लिए बड़ी शान से बड़े ज्ञान से देखो इंडिया बदल रहा। ज्ञान से और शान से बढ़ते रहना ही बदलते रहने का नाम है। बदल रहा है देश, बदल रहा है कौन बनेगा करोड़पति।” शो के इस नए सीजन में क्या नया देखने को मिलेगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा। हालांकि, अभी तक शो के रजिस्ट्रेशन और ऑनएयर की डेट सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के पहले सीजन का प्रीमियर साल 2000 में हुआ था। जिसके सभी सीजन की मेजबानी अमिताभ बच्चन करते आ रहे हैं, लेकिन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 3 को शाहरुख खान ने होस्ट किया था। पिछले 23 सालों से प्रसारित होते आ रहा यह क्विज बेस्ड गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ दर्शकों को खूब पसंद आता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.