Bhagwant Mann Meets PM Modi : CM बनने के बाद पहली बार PM मोदी से मिले भगवंत मान, मांगे 50 हजार करोड़

0 514

Bhagwant Mann Meets PM Modi :पंजाब के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के लिए पीएम मोदी से 50 हजार करोड़ रुपए की मांग की है. मान ने कहा कि कम से कम पंजाब को केंद्र से लगातार दो साल मदद मिल जाए, इसके बाद पंजाब खुद अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगा. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के बाद कहा कि पीएम के साथ मुलाकात अच्छी रही. प्रधानमंत्री ने मुझे मुख्यमंत्री बनने की चुनाव जीतने की बधाई दी, अच्छी सेहत की कामना की. मान ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से कहा है कि पंजाब देश की आजादी के दौरान भी और अब देश की आजादी कायम रखने में भी अपना सीना तान कर खड़ा रहता है. नेशनल सिक्योरिटी के लिए भी पंजाब को आपका सहयोग चाहिए.

Also Read:-MS Dhoni CSK Captain : IPL के 2 दिन पहले धोनी ने कैप्टंसी छोड़ी, CSK को चार खिताब जिता चुके हैं माही….

रिपोर्ट – रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.