मुबंई: इस वक्त साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपनी गिरफ्तारी को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर को भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में 14 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया था। लेकिन आज यानी शनिवार (14 दिसंबर) को सुबह जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि, जेल से बाहर आते ही सुपरस्टार ने मीडिया से बातचीत की और भगदड़ में हुए हादसे पर अफसोस भी जताया है। वहीं इन सबके बीच अल्लू अर्जुन की मच अवटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ थिएटर में धमाल मचा रही है। इस फिल्म का 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
‘पुष्पा 2’ का जबरदस्त कलेक्शन
सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक सभी भाषाओं में 787.91 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। इसमें पेड प्रीव्यू से हुई 10.65 करोड़ रुपये की कमाई भी शामिल है। इसके अलावा फिल्म ने पहले दिन 164.25, दूसरे 93.8, तीसरे दिन 119.25, चौथा दिन 141.05, पांचवें दिन 64.45, छठवें दिन 51.55, सातवें दिन 43.35 और आठवें दिन 37.45 करोड़ की कमाई की। यानी फिल्म ने पहले वीक में फिल्म ने टोटल 725.8 का कलेक्शन किया। वहीं दूसरे हफ्ते में नौवें दिन 36.4 और दसवें दिन 25.71 की जबरदस्त नोट छापे हैं।
वहीं अगर पुष्पाराज की गिरफ्तारी की वजह बताए, तो 4 दिसंबर को अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ की प्रीमियम के लिए हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। जहां भगदड़ की वजह से एक महिला की मौत हो गई और इस मामले में बीते दिन सुपरस्टार को गिरफ्तार कर लिया गया था।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
आपको बता दें, ‘पुष्पा 2’ ने पहले दिन ही शाहरुख खान की फिल्म जवान, पठान को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा कल्कि 2898 एडी जैसी तमाम फिल्मों को भी टक्कर दे दी है। ऐसे में अब फिल्म ने रिलीज के 10वें दिन ही बाहबुली बनाने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के कलेक्शन को पार कर लिया है और अब अल्लू अर्जुन ने खुद की फिल्म का आकड़ा पार करते हुए एक फिल्म इंडस्ट्री में नया इतिहास रच दिया है।
फिल्म स्टार के कास्ट
इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें, तो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को निर्देशन सुकुमार ने किया है। उन्होंने ही इसके पहले भाग पुष्पा द राइज को भी डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना ने अहम रोल प्ले किया है। साथ ही फहाद फासिल मुख्य किरदार में दिखाई दिए हैं।