7 दिनों में ही 1000 करोड़ क्लब में पहुंची ‘पुष्पा 2’

0 98

मुंबई : अल्लू अर्जुन की सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने अपने सातवें दिन भी रेकॉर्ड बना डाला। ये फिल्म सबसे तेजी से वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ में एंट्री करने वाली पहली फिल्म बन गई है। ‘पुष्पा 2’ ने सात दिनों में बम्पर कमाई कर डाली है। आइए जानें, बुधवार को कैसा रहा कमाई का हाल। पूरे साल एक अदद हिट फिल्म के लिए तरस रहे बॉक्स ऑफिस पर अब ‘पुष्पा 2’ ने पैसों की बरसात कर डाली है। ऐसा लग रहा है कि ये फिल्म एक ही झटके में पूरे साल का बैलेंस बराबर करने के लिए कमर कसरकर थिएटर में उतरी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ ने सातवें दिन यानी अपने पहले बुधवार को 42 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ हिन्दी में इसने सबसे अधिक कमाई की है और तेलुगू कलेक्शन को भी पछाड़ दिया है। हिन्दी में ‘पुष्पा 2’ ने सातवें दिन करीब 30 करोड़ रुपये है जबकि तेलुगू में महज 9 करोड़ का कलेक्शन कर पाई। अब इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना जैसे शहर को चुनने की वजह का अंदाजा आप लगा ही सकते हैं कि मेकर्स ने कमाई के इस फायदे को पहले ही भांप लिया था।

फिल्म ने कुल मिलाकर देसी बॉक्स ऑफिस पर अब तक 687 करोड़ के आसपास कमाई की है। वहीं फिल्म ने अब तक तेलुगू में केवल 232.75 करोड़ और हिन्दी में 398.1 करोड़ की कमाई कर डाली। वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़ों पर नजर डालें तो इस फिल्म ने केवल 7 दिनों के अंदर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, अभी इस फिल्म ने दुनिया भर में कितना कलेक्शन किया है, इसका ठीक-ठीक आंकड़ा आना अभी बाकी है। लेकिन अब तक के आंकड़ों को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 1010 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

इसी के साथ अल्लू अर्जुन और रश्मिका के नाम दुनिया भर में 1000 करोड़ की कमाई करने वाली सबसे तेज भारतीय फिल्म बनाने का रेकॉर्ड भी बन गया है। बता दें कि इस मामले में इस फिल्म ने एसएस राजामौली की ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ को भी पछाड़ दिया है। ‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’, ‘आरआरआर’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के बाद ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ या उससे अधिक की कमाई करने वाली 8वीं भारतीय फिल्म और चौथी तेलुगु फिल्म बन चुकी है। इन आंकड़ों को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने ‘पुष्पा 2’ बहुत जल्द ‘बाहुबली 2’ को चुनौती दे सकती है जो लगभग 1790 करोड़ की कमाई के साथ दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:58