मुंबई : साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर को लेकर काफी बज बन रहा है. इस फिल्म में पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलेगा. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म को लेकर तेलुगू स्टेट्स में काफी बज है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात करे तो अभी तक फिल्म ने 17.03 करोड़ की कमाई कर ली है.
हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म का हिंदी बेल्ट में कलेक्शन कम रहेगा. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने बताया कि फिल्म के हिंदी बेल्ट में पहले दिन 5 करोड़ रुपये तक की कमाई करने की उम्मीदें हैं. ऐसी भी चर्चा है कि फिल्म पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का भी असर देखने को मिल सकता है.
दरअसल, पुष्पा 2 जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म अभी तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर टोटल 1213 करोड़ कमा चुकी है. हिंदी भाषा में 800 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन भी कर लिया है. पिछले दो-तीन दिन से फिल्म की कमाई में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है लेकिन वीकेंड पर मूवी 5 करोड़, 7 करोड़ का कलेक्शन कर रही है.
पांचवे रविवार को फिल्म ने 7.2 करोड़ कमाए थे और पांचवे शनिवार को 5.5 करोड़ कमाए थे. ऐसे में अगर गेम चेंजर का रिव्यू अच्छा नहीं हुआ तो ओपनिंग डे पर पुष्पा 2 के गेम चेंजर की कमाई पर असर देखने को मिल सकता है.