Putin Cancer Surgery:पुतिन को है कैंसर जल्द ही होगी सर्जरी..अपने से ज्यादा ख़तरनाक दोस्त को पुतिन सौंप रहे है सत्ता
Putin Cancer Surgery:पुतिन की कैंसर सर्जरी के बारे में दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल के मालिक ने एक बड़ा खुलासा किया है!पेट्रुशेव पूरी तरह और ज्यादा बुरे हैं ! इससे बढ़कर वो और भी अधिक ख़तरनाकऔर चालू है!मैं कहूंगा कि और भी अधिक कपटी भी है. अगर वो सत्ता में आते हैं तो रूस की दिक्कतें और बढ़ सकती है
Russia के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन Vladimir Putin कैंसर की सर्जरी Cancer Surgery करवाने जा सकते हैं ! इसके लिए अस्थाई तौर से वो देश की सुरक्षा परिषद के Nikolai Patrushev को सत्ता सौंप सकते है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है!
पुतिन को कथित तौर से डॉक्टर्स ने कहा है कि उन्हें ऑपरेशन करवाना ही जरूरी है!
न्यूयॉर्क पोस्ट ने एक टेलीग्राम चैनल के हवाले से यह कहा जिसे पूर्व रूसी खुफिया एजेंसी सेवा के लेफ्टिनेंट जनरल दुआरा चलाया जाता है ! समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. इस पुर्वानुमानित सर्जरी और रिकवरी के कारण पुतिन को “थोड़े समय के लिए” सत्ता से हटना पड़ेगा !
हम सब जानते हैं कि पुतिन ने संकेत दिया कि पास्ट्रुशेव को वो अपना एकमात्र विश्वस्नीय और दोस्त समझते है. इसके साथ ही, राष्ट्रपति ने वादा किया कि अगर उनकी सेहत बिगड़ जाए तो असल नियंत्रण अस्थाई तौर पर पैट्रुशेव के हाथ में होगा!
कि पेट्रुशेव पूरी तरह से बुरे हैं. वह व्लादिमिर पुतिन से बेहतर नहीं हैं. इससे बढ़कर वो और भी अधिक चालू हैं हैं और मैं कहूंगा कि और भी अधिक कपटी हैं. अगर वो सत्ता में आते हैं तो रूस में और परेशानी सकती है!
Also Watch: Noida Corona Updates: उत्तर प्रदेश में पकड़ी कोरोना ने रफ्तार, एक्शन में योगी सरकार | #CoronaUpdates
रिपोर्ट -शिवी अग्रवाल