Virat Kohli पर उठे सवाल, एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप में किया धमाका, अब ICC का सलाम

0 112

नई दिल्ली: विराट कोहली ने साल 2023 की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे में 2 शतक ठोके. वे प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे. इस कारण भारतीय टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 2 वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा.

आईसीसी ने सोमवार को 2022 की टी20 टीम घोषित की. इसमें कोहली सहित 3 भारतीयों को जगह मिली है. पूर्व भारतीय कप्तान कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या भी इसमें जगह बनाने में सफल रहे. सूर्यकुमार ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाए थे.

कोहली के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा. उनसे वनडे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी. वहीं साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उन्होंने रेड बॉल टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. इस समय वे बल्ले से भी संघर्ष कर रहे थे. 3 साल से कोई शतक नहीं आया था.

अगस्त-सितंबर 2022 से उन्होंने लय हासिल की. टी20 एशिया कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाकर अपने शतक के सूखे को खत्म किया. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक था. भारतीय टीम हालांकि फाइनल में जगह नहीं बना सकी. उन्होंने भारत की ओर सबसे अधिक 276 रन बनाए. एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया.

इसके बाद कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में भी अच्छा खेल दिखाया. इस कारण टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही. इस आईसीसी टूर्नामेंट में भी वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर रहे. कोहली ने 6 पारियों में 99 की औसत से 296 रन बनाए. 4 अर्धशतक लगाया है. हालांकि टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार गई.

विराट कोहली के 2022 के टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें, तो वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में ओवरऑल तीसरे नंबर पर है. कोहली ने 20 पारियों में 56 की औसत से 781 रन बनाए. एक शतक और 8 अर्धशतक लगाया. स्ट्राइक रेट 138 का रहा.

सूर्यकुमार यादव के अलावा अन्य कोई बैटर 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 1000 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. सूर्या ने 31 पारियों में 47 की औसत से 1164 रन बनाए. 2 शतक और 9 अर्धशतक ठोका. यानी 11 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.