नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs ENG 2nd Test) खेला जा रहा है। यह मैच विशाखापट्टनम के डी वाई राजशेखर इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा। इस सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड (England) ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड की टीम जोश से भरी हुई है। जबकि टीम इंडिया (Team India) दूसरे मैच को को अपने नाम कर सीरीज को बराबर करने के लिए उत्सुक हैं यह मुकाबला भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R। Ashwin) के लिए बहुत खास हो सकता है।
अश्विन के निशाने पर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
दरअसल, आर अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में इतिहास रचने का मौका है। वह भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अनिल कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 350 विकेट भारत में लिए हैं जबकि अश्विन अपने टेस्ट करियर में भारत के लिए अब तक 343 विकेट झटक चुके हैं ऐसे में अश्विन अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आज अनिल कुंबले के 350 विकटों की बराबरी कर लेंगे जबकि वह 8 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।
इसके अलावा अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने के कगार पर हैं। दरअसल, टेस्ट में अश्विन अब तक 496 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में अगर वह इस टेस्ट में चार विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह अपने टेस्ट करियर में 500 विकेट पूरे कर लेंगे। अश्विन से पहले केवल अनिल कुंबले (619 विकेट) ही इकलौते भारतीय स्पिनर हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है ऐसे में अश्विन के पास इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अपने करियर में 500 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने का शानदार मौका है आपको बता दें टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने 800 विकेट झटके हैं।
भारत का प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार।
इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।