संसद में बोले राघव चड्ढा, भारत में टैक्स सिस्टम इंग्लैंड जैसा, सरकार की सर्विस सोमालिया जैसी…

0 72

नई दिल्ली: संसद में बजट पर चर्चा के दौरान आरोप-प्रत्यारोप के चलते गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष ने सरकार पर जमकर कटाक्ष किए. इसी कड़ी में राज्यसभा में चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सरकार के टैक्स लेने के तरीके पर कटाक्ष किया. चड्ढा ने कहा कि ये सरकार टैक्स तो ब्रिटेन की तरह लेती है लेकिन सुविधाएं सोमालिया की तरह देती है.

राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार ने इस बजट से समाज के हर वर्ग को नाखुश किया है. यहां तक कि बीजेपी के समर्थक और मतदाता भी इससे निराश हैं. पिछले दस साल में इस सरकार ने टैक्स लगा-लगाकर आम आदमी का खून चूस लिया है. सरकार देश के लोगों से इतना टैक्स लेती है, इसके बदले उन्हें क्या देती है?

इंग्लैंड की तरह टैक्स लेती है सरकार
राघव चड्ढा ने दावा किया कि यह सरकार इंग्लैंड की तरह अपने नागरिकों से टैक्स लेती है और सोमालिया की तरह सुविधाएं देती है. चुनाव में बीजेपी की दुर्दशा अर्थव्यवस्था…अर्थव्यवस्था…अर्थव्यवस्था और की वजह से हुई है. आज ग्रामीण आय वृद्धि पिछले एक दशक के सबसे निचले स्तर पर है.

महंगाई बढ़ रही, रोजगार लगातार घट रहे
आम आदमी पार्टी सांसद ने कहा कि बीजेपी को ग्रामीण भारत में नकार दिया गया है. महंगाई लगातार बढ़ रही है. रोजगार लगातार घट रहे हैं. जिन 12 राज्यों में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा घटी है, उनमें से 9 राज्यों में बीजेपी का वोट प्रतिशत घटा है. उन्होंने सरकार को टैक्स की समीक्षा करने का भी सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें- मालदा-मुर्शिदाबाद को मिलाकर बनाएं केंद्र शासित प्रदेश, सुकांत के बाद अब निशिकांत दुबे ने उठाई मांग
कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये सरकार किसानों के प्रति बदले की भावना से काम कर रही है. सरकार को लगता है कि किसानों के कारण उसे चुनाव में स्पष्ट बहुमत नहीं मिल पाया.सरकार का ये बजट कुर्सी बचाओ, सहयोगी बचाओ और हार का बदला लेते जाओ बजट है. ये बजट खेत, खेती और खेतिहर विरोधी है.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.