‘अडानी मुद्दे पर राहुल गांधी डरने वाले नहीं ..’, कांग्रेस की रैली में जमकर गरजे सीएम बघेल

0 128

रायपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सांसद सदस्यता ख़त्म होने को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने एक तरफ धरना प्रदर्शन किया, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला भी बोला। इस दौरान राज्य की राजधानी लखनऊ पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी को डराने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल इस तरह की गीदड़ भभकियों से डरने वाले नही है।

भूपेश बघेल ने आरोप लगाते हुए कहा की, लोकसभा में अडानी से सबंधित सवाल पूछने पर राहुल गांधी की सदस्यता निरस्त करा दी गई। राहुल के साथ हर एक लोकतंत्र का हिमायती खड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में तानाशाही चल रही है। अडानी मामले को उठाते हुए उन्होंने दावा किया कि इसे लेकर पूरा देश उद्वेलित है। राहुल गांधी ने मामला संसद में उठाया, तो उनकी आवाज दबा दी गई। कार्यवाही से राहुल गांधी का भाषण हटा दिया गया।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि विश्व के दूसरे नंबर के रईस व्यक्ति की संपत्ति में इतनी गिरावट आई की शेयर बाजार को कई दफा बंद करना पड़ा। राहुल गांधी के संसद में अडानी से सम्बंधित सवालों को कार्यवाही से हटा दिया गया। यहां तक कि राहुल गांधी ने संसद के अंदर जो भाषण दिया, उसे कार्यवाही से ही हटा दिया गया। बघेल ने कहा कि पहली बार सत्ता पक्ष ने 3 दिनों तक लोकसभा नही चलने दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.