राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, दिशा मीटिंग में हुए शामिल; शहीद चौक का किया उद्घाटन

0 40

रायबरेली: कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी आज एक दिवसीय दौरे के लिए रायबरेली पहुंचे हैं. राहुल गांधी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, उसके बाद उन्होंने सड़क मार्ग से आगे का रास्ता तय किया. इसी बीच राहुल गांधी हर बार की तरह चुरवा हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए रुके. राहुल गांधी ने विधि विधान से पूजन अर्चना की. बछरावां में मौजूद चुरवा में बने हनुमान मंदिर में राहुल गांधी जब भी सड़क मार्ग से रायबरेली जाते हैं तो वो मंदिर में रुकते हैं और पूजा अर्चना करते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद सांसद का यह रायबरेली का तीसरा और उत्तर प्रदेश का पांचवां दौरा है.

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचने के बाद डिग्री कालेज चौराहे पर नवनिर्मित शहीद चौक का उद्घाटन करने पहुंचे. इसी के बाद राहुल गांधी बचत भवन में दिशा की बैठक में शामिल हुए. इन सभी कार्यक्रम के दौरान अमेठी सांसद के एल शर्मा भी राहुल गांधी के साथ शामिल रहेंगे. विधायक, एमएलसी समेत प्रशासनिक अधिकारी भी दिशा की बैठक में मौजूद रहेंगे. इस बैठक के बाद 2:30 बजे राहुल गांधी फुरसतगंज एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

कई अहम कार्यक्रमों के लिए रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी दिशा की बैठक में शामिल होने के साथ-साथ अपने इस दौरे के दौरान राहुल गांधी कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. वो पीएमजेएसवाई योजना के अंतर्गत बनी सड़क का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.