नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023-24 के लिए लोकसभा में अपना पांचवा बजट पेश किया। इस दौरान उन्होंने रेल बजट के लिए कई अहम घोषणाएं की। लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अमृत काल में यह पहला बजट है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि 2.40 लाख करोड़ आवंटित किए गए हैं।
इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई योजनाओं के लिए 75 हजार करोड़ की घोषणा की है।