Rajnath Singh Meeting With Tri service Chiefs Amid Protests Over Agnipath Scheme:अग्निपथ योजना के बाद प्रर्दशन कर रहे लोग नहीं बन पाएंगे अग्निवीर , अग्निपथ योजना भी नहीं होगी वापस

0 265

Rajnath Singh Meeting With Tri service Chiefs Amid Protests Over Agnipath Scheme :  केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई हिस्सों में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी घोषणा की है । इसमें साफ कर दिया गया कि किसी भी किमत में अग्निपथ योजना वापस नहीं होगी और यह भी कि सभी भर्तियां इसी स्कीम के हिसाब से कि जाएगीं । 25 हजार अग्निवीरों का पहला बैच दिसंबर में आर्मी जॉइन कर ही लेगा । लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निपथ के विरोध में कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाने वालों ने छात्रों को भड़काकर प्रदर्शन कराया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अग्निवीर बनने वाला शपथपत्र देगा कि उसने कोई प्रदर्शन नहीं किया है न तोड़फोड़ की उसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाएगा उसके बाद अगर वह दोषी पाया गया तो सेना में शामिल नहीं होगा।

पुरी ने कहा कि युवा फिजिकली तैयार हों, ताकि वह हमारे साथ जुड़कर ट्रेनिंग कर सकें। हमने इस योजना को लेकर हाल में हुई हिंसा का अनुमान नहीं लगाया था। सशस्त्र बलों में अनुशासनहीनता के लिए कोई स्थान नहीं है ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.