आतंकी हमले से दहले कश्मीर पर राजनाथ सिंह का आर्मी चीफ को बड़ा निर्देश- आतंकियों का करें सफाया

0 53

नई दिल्ली : जम्मू के डोडा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर अब मोदी सरकार सख्ती के मूड में है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस हमले के बाद सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से फोन पर बात भी की। उन्होंने सेना प्रमुख को आतंकी घटनाओं को लेकर सख्ती से पेश आने के जरुरी निर्देश दे दिए हैं। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने बताया कि उन्होंने सिंह ने आज सुबह जनरल द्विवेदी से बात की।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजनाथ सिंह ने जरनल उपेंद्र द्विवेदी को आज फोन कर कहा कि आतंकवादी और उनके संगठनों को लेकर कोई भी ढिलाई न बरती जाए। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से डोडा में आतंकियों के साथ चल रहे मुठभेड़ को लेकर भी जानकारी ली। सेना प्रमुख से जरुरी एक्शन लेने की बात कही है।

जानकारी दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक अधिकारी समेत सेना के चार जवानों की आज तड़के मौत हो गई। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया थी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई थी।

वहीं कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई। इस मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिकारी समेत चार जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया।

इधर कांग्रेस ने डोडा में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल चार जवानों की मौत होने के बाद आज केंद्र सरकार पर निशान साधा और कहा कि सात माह में 6 आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को ख़ारिज करते हैं। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट कर कहा, “सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमले की बुरी खबर मिली। चार बहादुर जवान और एक अधिकारी शहीद हो गये।’सात महीनों में छह आतंकी हमले सरकार के तमाम दावों को खारिज करते हैं। देश जवाब चाहता है। सिर्फ नारों से देश नहीं चला करते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.