आलिया भट्ट से दूसरे शख्स संग रोमांस देख रणबीर को हुई इनसिक्योरिटी

0 94

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछले काफी समय से अपनी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. वहीं अब एक्टर ने हाल ही में निखिल कामत को दिए इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. आलिया भट्ट को लेकर भी एक्टर ने खुलासा किया और बताया कि वो एक इनसिक्योर पार्टनर है या नहीं. दूसरे शख्स के साथ आलिया को स्क्रिन पर रोमांस करता देख रणबीर को कैसा लगता है.

निखिल कामत के पॉडकास्ट में रणबीर ने कहा कि वो एक इनसिक्योर पार्टनर नहीं हैं. एक्टर में कहा- ‘मैं अपने काम को लेकर भी इनसिक्योर नहीं रहता. मुझे मेरे काम और आर्ट में बहुत भरोसा है. काफी समय से मैं इनसिक्योर नहीं हूं. रही बात आलिया संग लाइफ को लेकर तो उस केस में भी मैं इनसिक्योर पार्टनर नहीं हूं. दूसरे शख्स के साथ आलिया ने पर्दे पर कई दफा रोमांस किया है. उसे देखकर मैं कभी इनसिक्योर नहीं हुआ. हां, अगर 10 साल पहले मेरा पार्टनर अगर ऐसा कुछ कर रहा होता तो शायद इनसिक्योर होता. लेकिनमैं बड़ा हो गया हूं. मैंने लाइफ को समझा है और उसको जिया है.’

वहीं रणबीर ने ये भी बताया कि उन्हें पहली फिल्म फ्लॉप होने का दुख नहीं हुआ. एक्टर ने कहा- ‘जब मैने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था ‘सांवरिया’ में सोनम कपूर संगडेब्यू किया था. फिल्म फ्लॉप रही थी. पहली फिल्म फ्लॉप होने का दुख मुझे नहीं हुआ था. मैंने लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.’

बता दें, रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के साथ साल 2023 अप्रैल में शादी की थी. ये काफी इंटीमेट सेरेमनी थी. शादी के कुछ महीनों बाद आलिया प्रेग्नेंट हो गई थी और उन्होंने बेटी राहा कपूर का स्वागत किया था. वहीं इस साल नवंबर में राहा 2 साल की हो जाएंगी.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.