आज से आम जनता के लिए खुला राष्ट्रपति भवन, ऐसे करें टिकट बुकिंग

0 142

नई दिल्ली: दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) आज यानी 01 दिसंबर से आम लोगों (common people) के लिए खुल रहा है। यहां अब आम लोग भी आ सकेंगे। इसके लिए हफ्ते के 5 दिन का समय निर्धारित किया गया है। सप्ताह के बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति भवन जाया जा सकता है। 10 से 11 बजे और 11 से 12 बजे और दोपहर 12 से 1 बजे, 2 से 3 बजे और 3 से 4 बजे विजिट किया जा सकता है।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का घर राष्ट्रपति भवन 1 दिसंबर 2022 से लोगों के लिए खुल जाएगा। यह सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा। वहीं इसको लेकर आम लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है।

बता दें कि एक-एक घंटे के पांच टाइम स्लॉट के लिए बुकिंग करानी होगी। गजेटेड हॉलीडे वाले दिन यह बंद रहेगा भवन में एंट्री के लिए ऑनलाइन टिकट बुक (Online ticket booking) करानी होगी जिसके लिए राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour/ पर जा सक टिकट बुक की जा सकती है।

राष्ट्रपति भवन के तीन हिस्से हैं, जहां आम आदमी के जाने की अनुमति है। एक तो राष्ट्रपति भवन का पहला सर्किट है। जिसमें दर्शकों को राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, अशोक हॉल, दरबार हॉल, लाइब्रेरी, ड्रॉइंग रूम, नवाचार आदि चीजें दिखाई जाती हैं। दूसरे सर्किट में म्यूजियम का हिस्सा है। तीसरा सर्किट गार्डंस का है, जिसमें मुगल गार्डन आदि शामिल है। इसमें राष्ट्रपति भवन के गार्डन दिखाए जाते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.