रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से लिया संन्यास, करियर में झटके 765 विकेट

0 11

नई दिल्ली : भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया. रविचंद्रन अश्विन भारतीय टेस्ट इतिहास के अब तक के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं. इस दौरे पर उन्हें अभी तक एक ही मैच खेलने का मौक़ा मिला है. एडिलेड के बाद वे गाबा टेस्ट से बाहर हो गए थे. गाबा टेस्ट के दौरान अश्विन टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गले लगाते हुए नजर आए. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को गले लगाया. हेड कोच गंभीर से भी अश्विन ने काफी देर तक बातचीत की और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि अश्विन अब ऑस्ट्रेलिया में नहीं रहेंगे. वो गुरुवार को भारत लौटेंगे.

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए. उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए. अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए. टी20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए. इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 765 विकेट रहे. अश्विन ने बतौर बल्लेबाज भी अपनी छाप छोड़ी. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन हैं और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे.

अश्विन ने करियर में क्या हासिल किया?

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 250, 300 और 350 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
अश्विन भारत के लिए सबसे तेजी से 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.
अश्विन ने चार मैचों में शतक और पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. ये कारनामा करने वाले वो इकलौते भारतीय हैं.
अश्विन एक सीजन में सबसे ज्यादा 82 विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे हैं.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया.
अश्विन के भारत में सबसे ज्यादा 383 विकेट हैं.
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.