RCB vs KKR 2022 :आज आमने-सामने होगी कोलकाता नाइट और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, दोनों टीमों का IPL का दूसरा मुकाबला…

0 540

RCB vs KKR 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के छठा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों का आईपीएल 2022 में यह दूसरा मुकाबला होगा। केकेआर में अपनी शुरुआत चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर की थी। वहीं, आरसीबी को उसके पहले ही मैच में पंजाब किंग्स से करारी हार मिली।

आरसीबी ने पंजाब के खिलाफ बढ़िया अंदाज में खेलते हुए 205 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन कमजोर गेंदबाजी के कारण टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी थी। वही केकेआर ने सीएसके के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं गेंदबाजी में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले सीजन 15 के छठे मैच से जुड़ी कुछ जानकारी ….

कब और कहां खेला जाएगा केकेआर और आरसीबी के बीच मैच?
आई पी एल 2022 का छोटा मैच 30 मार्च यानी आज डी वाई पाटील स्पोर्ट्स एकैडमी, मुंबई में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 पर होगी, और टाॅस 7:00 बजे किया जाएगा।

 

Also Read :-Hyderabad News : 85 वर्षीय हैदराबाद का व्यक्ति गलती से बैंक में बंद, 18 घंटे बाद बचाया गया

रिपोर्ट – तान्या अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.