रांची: मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार सुबह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पहुंची। ईडी के अधिकारी अब सीएम सोरेन से पूछताछ कर सकते हैं. इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने 20 जनवरी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान उनके आवास पर दर्ज किया था. इसके बाद दोबारा समन भेजा गया क्योंकि उस दिन पूछताछ नहीं हो सकी थी.
एजेंसी का दावा है कि जांच झारखंड माफिया द्वारा भूमि स्वामित्व में अवैध हेरफेर करने वाले एक बड़े गिरोह से जुड़ी है। इससे पहले ईडी ने भूमि सौदा घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए 29 से 31 जनवरी के बीच का समय मांगा था. इस मामले में ईडी अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें 2011 बैच की आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं. वह राज्य समाज कल्याण विभाग की निदेशक और रांची की उपायुक्त के पद पर कार्यरत थीं.