ताजा शोध में किया खुलासा, भारत में भी दिखा सकता है असर BF.7 वैरिएंट ?

0 158

नई दिल्‍ली : कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF.7 के कारण चीन में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों को ना दवाए मिल रहीं और ना ठीक तरह से इलाज मिल पार रहा है। अस्‍पतालों में जगह नहीं मरीजों को जमीन पर ही लिटाया जा रहा है। हर दिन चीन में करोड़ों मरीज सामने आ रहे हैं।

मीडिया खबरों की माने तो अकेले झेजियांग प्रांत में ही हर दिन लगभग 10 लाख नए मामले आ रहे हैं। पूरे देश में कोराना मामलों के चलते लगातार संक्रमण बढ़ने से अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है और लोगों को इलाज के लिए एक से दूसरे शहर तक जाना पड़ रहा है, कुल मिलाकर चीन में कोरोना महामारी अब तक का सबसे बड़ा हमला कर रहा है। चीन को हालत को देखते हुए दूसरे पड़ोसी देश भी चितिंत होने लगे हैं, कोरोना को देखते भारत जैसे देश ने भी सतर्कता बरती शुरू कर दी है।

चीन में खतरनाक रूप से फैल रहे कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 का असर भारत में भी पड़ेगा? इसे लेकर भारतीयों में उलझन भी है और डर भी, हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि चीन जितना बुरा हाल भारत में नहीं होने वाला, इसके बाद हाल ही में एक नई सोध ने सरकार चिंता में डाल दिया है।
विशेषज्ञों का मानना ​​​​है कि भारत में कोविड की स्थिति चीन की तरह खराब नहीं हो सकती है। क्योंकि पड़ोसी देश चीन में बढ़ते मामलों में स्पाइक चलाने वाला प्राथमिक वैरिएंट भारत के लिए नया नहीं है। सीएसआईआर- सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (सीसीएमबी) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारतीय पहले ही इस वैरिएंट के स्पाइक को अपने शरीर में झेल चुके हैं। हमारे शरीर में इस वैरिएंट के खिलाफ एम्युनिटी विकसित हो चुकी है।

हाल ही के ताजा रिसर्च में विशेषज्ञों का कहना है कि BF.7 वैरिएंट और ओमिक्रॉन BA.5 में स्पाइक लगभग समान है। इस वैरिएंट के खिलाफ भारतीयों में एम्युनिटी पहले ही विकसित हो चुकी है, क्योंकि ओमिक्रॉन लहर के दौरान भारतीयों ने इस वैरिएंट का सामना किया है। भारत में BF.7 वैरिएंट से संक्रमित चार लोग पाए गए थे। लेकिन अब वे ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा संक्रमण की गंभीरता उतनी नहीं है, जितना डेल्टा के साथ हुआ करती थी।

शोध विशेषज्ञ का कहना है कि हमनेडेल्टा लहर देखी है जो एक बड़ी लहर थी। फिर हमने टीकाकरण करवाया। फिर ओमिक्रॉन लहर आई और हमने बूस्टर खुराक ली। हम कई मायनों में अलग हैं। चीन में जो हो रहा है, हो सकता है कि उसकी वजह से भारत में न हो।”

कोरोना रिटर्न को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में लोगों से कोरोना को लेकर अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने लोगों से अपील की कि मास्क जरूर पहने और कोरोना नियमों का पालन करते रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.