लखनऊ: सपा कार्यालय में समीक्षा बैठक शुरु, अखिलेश यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद

0 307

लखनऊ: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय में समीक्षा बैठक शुरु हो चुकी है। इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित हैं। इस बैठक के बाद पार्टी में कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है।

मुख्यालय में शुरु हुई बैठक में हारे हुए प्रत्याशियों के अलावा जिलों के कई जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के परिणाम और हार के कारण समेत कई विषयों की समीक्षा की जायेगी।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव-2022 में सपाईयों को उम्मीद थी कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन नतीजे बिल्कुल विपरीत आये। सपा को करारी हार झेलनी पड़ी है। वहीं, पार्टी पर उसके कार्यकर्ताओं द्वारा कहीं न कहीं अनदेखी का भी गंभीर आरोप लगता रहा है। विधानसभा चुनाव के दौरान भी कई जगह टिकट बंटवारे को लेकर विरोध-प्रदर्शन हुआ था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.