नई दिल्ली: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले कुछ दिनों से अच्छे फॉर्म में नज़र नहीं आ रहे हैं। जिस वजह से उन्हें कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। क्रिकेट जगत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट को ब्रेक लेने की सलाह दी है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। पोंटिंग ने विराट का बचाव करते हुए कहा कि, अगर मैं भारतीय टीम में होता तो कभी कोहली को टीम से बाहर नहीं करता।
हाल ही में आईसीसी (ICC) को दिए एक इंटरव्यू में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर अपनी राय बताई। रिकी पोंटिंग कहा कि, ‘अगर आप वर्ल्ड कप से ठीक पहले विराट कोहली को बाहर करेंगे, उनकी जगह कोई आता है और उसके लिए चीज़ें अच्छी हो जाती हैं तब विराट कोहली के लिए वापसी मुश्किल होगी।’
पोंटिंग (Ricky Ponting) ने आगे कहा कि, ‘अगर मैं भारतीय टीम होता, तो विराट का साथ देता, क्योंकि मुझे ऐसे फेज़ के बारे में पता है। कोच-कप्तान के रूप में मेरी कोशिश होगी कि मैं विराट कोहली से सारा प्रेशर कम कर दूं, ताकि वह चीज़ों को एन्जॉय करे और रन बनाना शुरू कर दे।’
विराट (Virat Kohli) की ताज़ा फॉर्म पर पोंटिंग ने कहा कि, ‘यदि मैं विरोधी टीम का कप्तान होता तो, मैं भारतीय टीम से डरता क्योंकि विराट कोहली टीम में है। शायद मेरे लिए चिंता का विषय ये होता कि वह मेरी टीम में नहीं है। मुझे पता है कि उनके लिए अभी मुश्किलें रही हैं, लेकिन हर प्लेयर के साथ ऐसा होता है। बॉलर हो या बल्लेबाज किसी ना किसी वक्त वह ऐसे फेज़ का सामना करता है।’
बता दें कि, विराट कोहली ने साल 2019 के बाद एक भी शतकीय पारी नहीं खेली। जिस वजह से वह कई लोगों के निशाने पर बने हुए हैं। इसी वजह से पहले टेस्ट और फिर टी-20 टीम से उनको बाहर करने की बातें की जा रही है।